जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में विश्वविद्यालय परीक्षा संचालन एवं परिणाम 2016 विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के उद्देश्य पर बोलते हुए कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का यह सतत प्रयास रहा है कि परीक्षाएं सुचारू एवं शुचितापूर्ण ढंग से संचालित हो तथा समय सारिणी के अनुसार परीक्षा परिणाम घोषित किये जा सके। उन्होंने कहा कि विगत सत्र 2014-15 में विश्वविद्यालय संचालन एवं परीक्षाफल घोषणा के सम्बन्ध में विभिन्न स्तरों पर कार्यरत प्राचार्य, प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारी के अनुभव के आधार पर पुनः परीक्षा सत्र 2015-16 में उत्तरोत्तर सुधार हेतु आज यह कार्यशाला आयोजित की गयी है। आज आप सभी के विचार सादर आमंत्रित है। निश्चित रूप से आपके सुझाव परीक्षा संचालन, मूल्यांकन एवं परिणाम को उत्कृष्ट बनाने में सहायक होंगे।

स्वागत कुलसचिव डा. बीके पाण्डेय, संचालन डा. एचसी पुरोहित एवं धन्यवाद ज्ञापन उपकुलसचिव संजय कुमार मल्ल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. डीडी दूबे, प्रो. बीबी तिवारी, डा. राजीव प्रकाश, डा. बद्रीनाथ सिंह, डा. डीपी उपाध्याय, डा. अखिलेश्वर शुक्ल, डा. अजय प्रताप सिंह, डा. अविनाश पाथर्डीकर, डा. प्रदीप कुमार, डा. मनोज मिश्र, डा. रजनीश भाष्कर, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. सुशील कुमार, डा. आलोक सिंह, डा. अमरेंद्र सिंह, सत्यम उपाध्याय, विनोद कुमार तिवारी, डा. प्रमोद सिंह कौशिक, श्याम त्रिपाठी, रामसूरत यादव सहित लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment