Tuesday, 31 January 2017

दीक्षांत पूर्व प्रेस-वार्ता





      वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर का बीसवां दीक्षांत समारोह वसंत पंचमी के अवसर पर एक फरवरी 2017 को आयोजित होगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता माननीय श्री राम नाइक, कुलाधिपति एवं श्री राज्यपाल, उत्तर प्रदेश करेंगे एवं पद्मश्री एवं पदम भूषण डाॅ0 बी0एन0 सुरेश, पूर्व निदेशक, इण्डियन स्पेस रिसर्च आर्गनाइजेशन, बंगलोर एवं अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी अकादमी, नई दिल्ली समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।समारोह में कार्य परिषद, विद्या परिषद के समस्त सदस्य उपस्थित रहेंगे। समारोह में विभिन्न विषयों में सर्वोच्च अंक पाने वाले 59 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, 324 विद्यार्थियों को पी-एच.डी. की उपाधि प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय ने अपनी स्थापना के 29 वे वर्ष में शोध एवं शिक्षा के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इसी क्रम में विश्वविदयालय को राष्ट्रीय मूल्याकंन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा ठ़ (बी प्लस) ग्रेड प्राप्त हुआ।  परीक्षा की पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए सत्र 2015-16 में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों का आल इंडिया सर्वे आन हायर एजुकेशन (।प्ैभ्म्) पर शत-प्रतिशत पंजीकरण हो चुका है। विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2015 से ही समस्त पी-एच0डी0 उपाधियों के शोध-प्रबन्धों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित ’शोधगंगा’ रिपोजटरी पर पंजीकृत कराया जा रहा है। अभी तक कुल 706 शोध प्रबन्ध शोध गंगा पर अपलोड किये जा चुके हैं। परीक्षा के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय एवं समस्त सम्बद्ध महाविद्यालयों से ऑनलाइन आवेदन पत्र लेने के उपरान्त ऑनलाइन प्रवेशपत्र एवं इलेक्ट्रानिक मार्कशीट के वितरण की व्यवस्था पूर्ण कर ली गयी है। आनलाइन माइग्रेशन एवं आनलाइन प्रोविजनल प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने की कार्रवाई का कार्य प्रगति पर है। पुस्तकालय में ई- पुस्तकालय के तहत अधिकतर पुस्तकों का डिजिटलाइजेशन कर दिया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए वर्चुअल क्लासरूम एवं वीडियो कान्फ्रेसिंग की सुविधा प्रदान की जा चुकी है। राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय के पुस्तकालय को सेन्टर आफ एक्सीलेन्स घोषित किया गया है। विश्वविद्यालय में आप्टिकल फाइबर का लोकल नेटवर्क समस्त प्रयोगशालाओं, कार्यालयों, व्याख्यान कक्षों तथा छात्रावासों तक पहुंच गया है। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित समस्त संकायों-कला, वाणिज्य, विज्ञान, कृषि, विधि, शिक्षा, इन्जीनियरिंग, मैनेजमेन्ट, फार्मेसी एवं अप्लाइड सोशल साइन्स के यू0जी0 एवं पी0जी0 स्तर के समस्त पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों के पाठ्यक्रम, सीट संख्या निर्धारण, फीस, आदि का विवरण वेबसाईट पर है।विश्वविद्यालय से सम्बद्ध पॉच जनपदों के कुल 765 महाविद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2016-17 के शैक्षिक कैलेण्डर के अनुसार समयबद्ध ढंग से प्रवेश, शिक्षण कार्य,  परीक्षा आवेदन पत्र, परीक्षा संचालन हेतु कार्यवाही की जा रही है।राज्य सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियानय त्न्ै। (रूसा) के अन्तर्गत विश्वविद्यालय को प्राप्त हुए अनुदान से रिसर्च इनोवेशन सेन्टर  का निर्माण कराया जा रहा है साथ ही ए0पी0जे0अब्दुल कलाम छात्रावास एवं डा0 भोलेन्द्र सिंह इनडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जा चुका हैं।  पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक छात्र एक पेड़ अभियान के अन्तर्गत परिसर में पौधों कोे विद्यार्थियों द्वारा रोपित किया गया है। विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है। योग के प्रति जागरूकता एवं शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग कक्षायें संचालित हो रही है, जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ही साथ आम-जन भी लाभान्वित हो रहे हैं। वैश्विक परिदृश्य के दृष्टिगत विश्वविद्यालय में वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया गया जिसमें नकद रहित अर्थव्यवस्था की चुनौतियों एवं संभावनाओं पर नई पीढ़ी को जागरूक किया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र में परिसर के विभिन्न विभागों में कार्यशाला, राष्ट्रीय सेमिनार एवं  विशेष व्याख्यानों के आयोजन में देश के जाने-माने विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया। विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को माननीय कुलाधिपति महोदय द्वारा विगत तीन वर्षों से लगातार राजभवन में सम्मानित किया जा रहा हैं। इससे विश्वविद्यालय का सम्मान बढ़ा है। विश्वविद्यालय के एन.एस.एस. और रोवर्स रेन्जरर्स ने भी राज्यस्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

No comments:

Post a Comment