जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में मंगलवार को दीक्षांत पूर्व व्याख्यानमाला के अंतर्गत भारत में एड्स : समस्या एवं समाधान विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।
विषय पर प्रकाश डालते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जैव रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रो. बेचन शर्मा ने कहा कि यह गलत जीवनशैली की बीमारी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत में एचआईवी की सक्रियता बढ़ती जा रही है। मूलत: 90 प्रतिशत लोग यह जान ही नहीं पाते कि वह एचआईवी पीड़ित हैं। भारत में आज दो लाख से भी अधिक लोग इससे पीड़ित हैं। श्री शर्मा ने बताया कि भारत में एड्स का सबसे आक्रामक एवं भयावह विषाणु का प्रकार पाया गया है जिससे सब टाइप सी कहते हैं। यह विषाणु कोशिका में प्रवेश करने के बाद जीन में स्थापित हो जाता है एवं आरएनए से डीएनए बनाने के बाद अपनी संख्या को बढ़ाता है। उन्होंने यह भी बताया कि डाक्टर की सलाह पर ही दवाएं लें एवं इससे सही समय तक चलाएं अन्यथा आप नये जीवाणु एवं विषाणु को जन्म दे सकते हैं। उन्होंने इसके उपचार के लिए दवाओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि एड्स से बचाव की जंग जारी है एवं जागरूकता ही एड्स में सबसे बड़ा बचाव है। आप नैतिक रूप से सही जीवन शैली अपनाकर इससे सदैव के लिए बच सकते है। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के डीन प्रो. डीडी दूबे, डा. वंदना राय, डा. राम नारायण, डा. एसपी तिवारी, ऋषि श्रीवास्तव, सुधांशू यादव सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। स्वागत संयोजक डा. अजय द्विवेदी, संचालन डा. प्रदीप कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. राजेश शर्मा ने किया।
No comments:
Post a Comment