वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 2 अक्टूबर को विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गांधी वाटिका में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ. राजाराम यादव ने महात्मा गांधी एवं स्व.वीर बहादुर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। 2 अक्टूबर 1987 को विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी। पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने 30 वर्षों की यात्रा पूरी कर ली है।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो.डॉ राजाराम यादव ने कहा कि गाँधी जी का मानवीय दृष्टिकोण सर्वोपरि था। गाँधी ने देशवासियों में राष्ट्रवाद,सत्याग्रह और अहिंसा की भावना को मज़बूती दी । आज उनके आदर्श ही हमें शांति दे सकते है। गाँधी जी ने स्वच्छता को जनांदोलन बनाया । शास्त्री जी को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि शास्त्री ने अपना पूरा जीवन सादगी में बिताया। शास्त्री जी ने जय जवान और जय किसान का नारा देकर देश के अन्नदाता और वीर जवानों का मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय दिनों दिन नए प्रतिमान स्थापित करें यही हम सब का सदा प्रयास होना चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार द्वारा राम धुन का सस्वर पाठ किया गया। विश्वविद्यालय के जगदम्बा प्रसाद मिश्र,डॉ संजय श्रीवास्तव ,राजनारायण सिंह,रवींद्र तिवारी , रमेश पाल एवं साथियों द्वारा रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम के गायन से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर प्रो. बी बी तिवारी, डॉ अजय प्रताप सिंह ,डॉ मानस पांडेय ,डॉ वीडी शर्मा ,डॉ अविनाश पाथर्डीकर ,कार्यवाहक कुलसचिव संजीव सिंह, सहित समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन वित्त अधिकारी एमके सिंह एवं संचालन अशोक सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment