सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन
विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय श्री रामकथा प्रवचन के आयोजन को अंतिम रूप देते हुए कुलपति सभागार में समन्वयकों की एक बैठक कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव की अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक में कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने आयोजन को लेकर बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस सप्ताह के अंतर्गत परिसर में नैतिक एवं सांस्कृतिक संचार हेतु 4 से 8 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक रामकथा का आयोजन विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में किया गया है।
इस राम कथा को सुनने के लिए विश्वविद्यालय के आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। देश के प्रसिद्ध श्री राम कथा वाचक आचार्य शांतनु जी महाराज राम कथा का वाचन करेंगे।इसके साथ ही लोक परंपरा को ध्यान में रखते हुए स्थापना दिवस सप्ताह के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में 7:30 से 10:00 रात्रि बजे तक आयोजित किये गए हैं।
6 अक्टूबर को भजन संध्या में अवनीश तिवारी की प्रस्तुति होगी। 7 अक्टूबर को डॉ रमाशंकर द्वारा शास्त्रीय गायन एवं विशाल कृष्णा द्वारा कथक की प्रस्तुति की जाएगी। 8 अक्टूबर को प्रख्यात सांस्कृतिक कलाकार रवीश सिंह भजन संध्या में अपनी सुर लहरी बिखेरेंगे। 8 अक्टूबर को ही जौनपुर के प्रख्यात लोक गायक आल्हा सम्राट फौजदार सिंह अपनी प्रस्तुति देंगे । सांस्कृतिक कार्यक्रम तक चलेगा। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह ,कार्यवाहक कुलसचिव संजीव सिंह , प्रो बीबी तिवारी ,डॉ ए के श्रीवास्तव ,डॉ अजय प्रताप सिंह , डॉ वीडी शर्मा ,डॉ मनोज मिश्र ,डॉ रामनारायण ,डॉ आशुतोष सिंह ,डॉ सुरजीत यादव ,डॉ संतोष कुमार,डॉ के एस तोमर, डॉ संजय श्रीवास्तव , अशोक सिंह ,रहमतुल्लाह,डॉ विद्युत् मल्ल सहित व्यवस्था समिति के लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment