Thursday 25 October 2018

पी0यू0 में प्लेसमेंट ड्राइव का हुआ आयोजन

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा दो दिवसीय मेगा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयेजन इन्जीनियरिंग संस्थान के विश्वसरैया हाल में किया गया। गुरूवार को कॉसमॉस इन्सपायर फाउन्डेशन, इनटैक्स इन्जीनियरिंग, सिलैरिस इन्फार्मेशन अवसर वेंचर तथा अमेरिकन इन्टरनेशनल इन्डस्ट्री ने कार्यक्रम में भागीदारी की। इसमें बी0टेक0, एम0सी0ए0, एम0बी0ए0 तथा जनसंचार अंतिम वर्ष के कुल 426 विद्यार्थीयां ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 राजाराम यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को बेहतर कम्पनीयों में रोजगार मिले इसके लिए हमारा प्रयास जारी है।

प्लेसमेंट ड्राइव में कॉसमॉस इन्सपायर फाउन्डेशन तथा इनटैक्स इन्जीनियरिंग कम्पनी ने बी0टेक तथा एम0सी0ए0 के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थीयों का समूह साक्षात्कार तथा व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया गया। सिलैरिस इन्फार्मेशन कम्पनी ने एम0बी0ए0 तथा अमेरिकन इन्टरनेशनल इन्डस्ट्री ने एम0ए0 जनसंचार के विद्यार्थीयों का व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया। शुक्रवार को न्युट्रिलाइट, क्यूकर तथा एन0आई0आई0टी0 कम्पनियॉ बी0 फार्मा के विद्यार्थियों का साक्षात्कार लेगीं।
कार्यक्रम का संयोजन प्लेसमेण्ट सेल की निदेशिका प्रो0 रंजना प्रकाश ने किया। इसमे कॉसमॉस इन्सपायर फाउन्डेशन के एच0आर0 मो0 अजमद अली, इनटैक्स इन्जीनियरिंग कम्पनी के एम0 रवि, सिलैरिस इन्फार्मेशन कम्पनी के सारस गुप्ता, अवसर वेंचर के सौरभ श्रीवास्तव तथा अमेरिकन इन्टरनेशनल इन्डस्ट्री के अप्लव सक्सेना शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment