Wednesday 3 October 2018

विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस पर बापू शास्त्री किये गए याद




विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया। अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में अपने संबोधन में कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने कहा कि बापू  सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल कर महात्मा बनें। इसी रूप में उन्होंने देश को आजादी दिलाई। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कुलपति ने कहा कि उनका सादा जीवन और उच्च विचार हमें इस भौतिकवादी युग में मार्गदर्शन का काम करता है।
गांधी जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय के कर्मचारी जगदंबा मिश्रा, राज नारायण सिंह, रमेश पाल, रविंद्र तिवारी, प्रदीप सिंह एवं सुनील सिंह द्वारा रामधुन प्रस्तुत की गई।
महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री पर विश्वविद्यालय के छात्र शिवेश, जैनभ, लक्ष्मी मौर्य एवं दिव्या श्रीवास्तव ने अपने विचार रखे। 
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित हुई भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल वित्त अधिकारी एम के सिंह ने पुरस्कृत किया। संचालन अशोक सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर बीबी तिवारी, प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह, प्रोफेसर अजय द्विवेदी, प्रोफेसर बीडी शर्मा प्रोफेसर राम नारायण, प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर, डॉ सुनील कुमार, डॉ राजकुमार सोनी डॉ संतोष कुमार, राकेश यादव, डॉ आशुतोष सिंह,डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ निपेंद्र सिंह, डॉ अवध बिहारी सिंह, अमलदार यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

प्री आरडी कैम्प के लिए स्वयं सेवक हुए रवाना
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सेविकाओं एवं कार्यक्रम अधिकारियों को रांची में आयोजित होने वाले प्रीआरडी परेड में शामिल होने के लिए हरी झंडी दिखाकर कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने रवाना किया। इस टीम में धीरज कुमार यादव दीपक मौर्य
मोहम्मद तालिब रोशनी जायसवाल ममता चौबे एवं प्रतीक्षा यादव शामिल रहे. कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार सिंह उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राकेश यादव मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment