Wednesday 3 October 2018

विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

विश्वविद्यालय स्थापना समारोह के अंतर्गत 3 से 9 अक्टूबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इलाहाबाद के कत्थक एवं भाव नृत्य कलाकार रवि सिंह एवं प्रेरणा तिवारी की प्रस्तुति 5 अक्टूबर को होगी।
अयोध्या के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक  पंडित सत्यप्रकाश मिश्र, छतरपुर मध्य प्रदेश के मृदंग वादक पंडित अवधेश महाराज की प्रस्तुति 6 अक्टूबर को होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर राजाराम यादव 6 अक्टूबर को ठुमरी की प्रस्तुति करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध वायलिन वादक पद्मभूषण एन राजम  अपनी कला का प्रदर्शन 7 अक्टूबर को करेंगी। 8 अक्टूबर को प्रख्यात कथक नृत्य विशाल कृष्ण एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राम शंकर द्वारा शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में सायं 7:30 से 9:30 बजे तक आयोजित होंगे।  3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक शाम 4 बजे से 7 बजे तक श्री राम कथा अमृत वर्षा का आयोजन होगा। जिसमें प्रख्यात कथा वाचक शांतनु जी महाराज नैतिक मूल्यों का संचार करेगें।

No comments:

Post a Comment