Friday 5 October 2018

राम कथा तृतीय दिवस लाइव प्रसारण

पूर्वांचल विश्वविद्यालय  में राम कथा का तीसरा दिन

विश्वविद्यालय के अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में शुक्रवार को सात दिवसीय श्री राम कथा में तीसरे दिन भगवान राम के जन्मोत्सव को सुनाया। घर-घर  आनंद छायों अयोध्या नगरी में गीत पर  श्रोता झूम उठे।
श्री राम कथा में प्रख्यात कथा वाचक श्री शांतनु जी महाराज ने कहा कि संसार का सबसे सरल परमात्मा को पाना है। सबसे कठिन धन कमाना है। लेकिन आज के दौर में हमने सरल को कठिन और कठिन को सरल बना दिया। प्रभु को पाने के लिए किसी देश,वेश और परिवेश की जरूरत नहीं होती है । वह सरलता से अपने भक्त को मिल जाता है। 
उन्होंने कहा कि परमात्मा मनुष्य के शुभ कामों को सदैव याद रखता है। मनुष्य की गलतियां उसे याद नहीं रहती।लेकिन मनुष्य मनुष्य की गलतियों को याद करता रहता है और अच्छे कामों को भूल जाता है।
संगीतमय रामकथा में हारमोनियम पर अमन मिश्र, तबला पर भीमसेन, वायलिन पर सुरेश, बाँसुरी पर सुनील, सहगायक अंकित पाठक और सर्वेश तिवारी रहे। आचार्य पूजन सौरभ शास्त्री ने किया।
व्यास पीठ का पूजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव, प्रो बी बी तिवारी, वित्त अधिकारी ए के सिंह ,कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, प्रो बी बी तिवारी, प्रो वंदना राय, डॉ दिनेश सिंह, डॉ अजय दुबे, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ राज कुमार सोनी, डॉ प्रदीप कुमार आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन  डॉ मनोज मिश्र ने किया।
इस अवसर पर प्रो अजय प्रताप सिंह,प्रो अजय द्विवेदी,प्रो अविनाश पाथर्डीकर,  प्रो बी डी शर्मा, प्रो राम नारायण, राकेश डॉ मनीष गुप्ता, डॉ एस पी ओझा, डॉ शैलेष प्रजापति, डॉ सुनील कुमार, डॉ संजय श्रीवास्तव, समेत विद्यार्थी, शिक्षक, कर्मचारी, क्षेत्रवासी  मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment