Saturday 27 October 2018

मेगा कैंपस प्लेसमेंट में 55 विद्यार्थी चयनित 2 लाख से पांच लाख तक वार्षिक वेतन का मिला प्रस्ताव


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय मेँ दो दिवसीय मेगा कैँपस प्लेसमेंट मेँ 55 विद्यार्थियों का चयन किया गया।  इसमें 486 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डा.राजाराम यादव ने चयनित विद्यार्थियोँ को बधाई दी। प्लेसमेंट सेल की  निदेशक  प्रोफेसर रंजना प्रकाश में  बताया कि  एनआईआईटी मेँ बी. टेक  एवं एमबीए की 10 , अमेरिकन इंटरनेशनल  इंडस्ट्री  जनसंचार  एवं एमबीए के  9 , कॉसमॉस एस्पायर फाउंडेशन द्वारा बीटेक और एमबीए के 8 इंटेक्स द्वारा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 7, जयश्री पॉलीमर में मैकेनिकल के 10 सिलारिस इंफॉर्मेशन  प्राइवेट लिमिटेड  में बीटेक के 7  एवं न्यूट्रालाइफ  इंडिया में  बीफार्मा के चार विद्यार्थियों को  जॉब का ऑफर दिया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में आई कंपनियों ने दो लाख से लेकर 5 लाख तक का वार्षिक वेतन का प्रस्ताव विद्यार्थियों को दिया है। उन्होँने कहा कि सिलैरिस इंफॉर्मेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी , काश मास, न्यूट्रालाइफ,क्विकर और.एन.आई.आई.टी कंपनी ने गुरुवार और शुक्रवार को साक्षात्कार लिए। इस अवसर पर काशमाश कंपनी के मोहम्मद अजमत अली न्यूट्रालाइफ के धीरज कुमार नंदा , क्विकर के रोशन कुमार,एन.आई.आई.टी.के इरफान मुबीन सिद्दकी ने  विद्यार्थियों की सराहना की। साथ ही अन्य विद्यार्थियों को सफलता के कुछ टिप्स दिए। इस अवसर पर  प्रो.बी.बी.तिवारी ने कहा कि हमारे बच्चे काफी लगनशील हैँ और हमें आशा है कि आप की कंपनियों में अपनी उपयोगिता साबित करेंगे । 

No comments:

Post a Comment