Friday 26 October 2018

मेगा कैम्पस प्लेसमेंट के दूसरे दिन पांच कंपनियों ने लिए विद्यार्थियों के साक्षात्कार



 विश्वविद्यालय के मेगा कैम्पस  प्लेसमेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को पांच कंपनियों ने विद्यार्थियों के साक्षात्कार लिए।   इसमें 486 विद्यार्थियों ने भाग लिया।  परीक्षा -साक्षात्कार  परिणाम की घोषणा शनिवार को होगी। साक्षात्कार देर शाम चलता रहा। 
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डा.राजाराम यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय का ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल प्रदेश के अन्य राज्य विश्वविद्यालय की तुलना में बहुत बेहतर कार्य कर रहा है । इसकी सराहना विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन प्रोफ़ेसर डीपी सिँह ने भी की है । कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव  ने आई  कंपनियों को भरोसा दिलाया कि हमारे विद्यार्थी  बहुत परिश्रमी  और योग्य हैँ।पिछले वर्ष 735 विद्यार्थी विभिन्न कंपनियों में चयनित हुए  है । सिलैरिस इंफॉर्मेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी , काश मास, न्यूट्रालाइफ,क्विकर और.एन.आई..आई.टी कंपनी ने शुक्रवार को साक्षात्कार लिए। इस अवसर पर काशमाश कंपनी के मोहम्मद अजमत अली न्यूट्रालाइफ के धीरज कुमार नंदा , क्विकर के रोशन कुमार, एन.आई.आई.टी.के इरफान मुबीन सिद्दीकी  ने  विद्यार्थियों की सराहना की। इस अवसर पर  प्लेसमेंट सेल की निदेशक  प्रोफेसर डॉ  रंजना प्रकाश में कहा कि हमारे बच्चे मेधावी होने के साथ-साथ मेहनती  भी है।  हमें आशा है कि आप सब की कंपनियों में वे सब बेहतरीन प्रदर्शन  करेंगे । इस अवसर पर प्रोफेसर बी.बी. तिवारी प्रो. ए. के श्रीवास्तव,प्रो.हरि प्रकाश, डॉ रजनीश भास्कर, डॉ. आलोक दास, डॉ केएस तोमर।,श्याम जी त्रिपाठी, ऋषि सिँह सहित लोग  उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment