Wednesday 31 October 2018

शपथ लेकर एकता के लिए दौड़े विद्यार्थी


सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हुए विविध कार्यक्रम
विश्वविद्यालय के मुक्तांगन में बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गये।
परिसर के मुक्तांगन में वित्त अधिकारी एम.के.सिंह ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों कर्मचारियों  और विद्यार्थियों को एकता और राष्ट्रहित में कार्य करने की शपथ दिलाई। इसके बाद एकता के लिए वीर बहादुर सिंह की प्रतिमा से एकलव्य प्रतिमा तक दौड़ का कार्यक्रम रखा गया। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के नारों से विश्वविद्यालय परिसर गूंज उठा।विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता एवं समारोह के संयोजक प्रो अजय द्विवेदी ने मुक्तांगन मेँ  सरदार वल्लभ भाई पटेल  की कृतियों  पर प्रकाश डाला । 
विश्वविद्यालय के  प्रबंध अध्ययन संकाय मे सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र एवं कृतियां विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ , जिसमें मानसी सिंह प्रथम ,प्रतीक कुमार सिंह द्वितीय एवं जैनब को तृतीय स्थान मिला । प्रतियोगिता में डॉक्टर रूश्दा आजमी , डॉक्टर प्रवीण कुमार , डॉक्टर इंद्रेश कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभायी। समारोह में प्रोफेसर बीडी शर्मा , प्रो अशोक श्रीवास्तव प्रो. राम नारायण, डॉक्टर मनोज मिश्र, डॉ संदीप सिंह, डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ.  अवध बिहारी सिंह ,डॉ. सुनील कुमार, पीके कौशिक, कपिल त्यागी , सतीश सिंह, दिवाकर शर्मा सहित लोग शामिल रहे ।

No comments:

Post a Comment