गुरु का आशीर्वाद जीवन को बना देता है सार्थक-शांतनु महाराज
राम कथा का पांचवां दिन
विश्वविद्यालय के अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में सात दिवसीय श्री राम कथा में पांचवें दिन गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु का आशीर्वाद जीवन को सार्थक बना देता है। सभी तीर्थ और धाम गुरु के चरणों में होते है।
संगीतमय रामकथा में हारमोनियम पर अमन मिश्र, तबला पर भीमसेन, वायलिन पर सुरेश, बाँसुरी पर सुनील, सहगायक अंकित पाठक और सर्वेश तिवारी रहे। आचार्य पूजन सौरभ शास्त्री ने किया।
इस अवसर पर प्रो अजय प्रताप सिंह, प्रो वंदना राय, प्रो अविनाश पाथर्डीकर, डॉ राजीव प्रकाश सिंह, प्रो आर एन त्रिपाठी, प्रो बी डी शर्मा, डॉ एस पी तिवारी, डॉ के एस तोमर, डॉ दिवेन्दु मिश्र, डॉ अवध बिहारी सिंह,डॉ मनोज पांडेय समेत विद्यार्थी, शिक्षक, कर्मचारी, क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment